बेंगलुरु, दो नवंबर (भाषा) कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार ने रविवार को शहर के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से बिहार के लोगों को तीन से चार दिन की छुट्टी देने की अपील की ताकि वे अपने गृह राज्य में विधानसभा चुनाव में मतदान कर सकें।
कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष शिवकुमार ने बेंगलुरू में रहने वाले बिहार के लोगों से ‘महागठबंधन’ को वोट देने की अपील की और इसे राज्य की प्रगति का एकमात्र विकल्प बताया।
बिहार विधानसभा चुनाव के तहत दो चरणों में – छह और 11 नवंबर को मतदान होना है। मतगणना 14 नवंबर को होगी।
शिवकुमार ने कहा, ‘‘बिहार के लोग मेहनती हैं। मुझे उनसे बातचीत करके खुशी हो रही है। उनमें से कई लोग यहां रहते हैं और कन्नड़ बोलते हैं। उनमें से कई के वोट यहां हैं, जबकि कुछ ने वहां (बिहार में) अपने वोट बरकरार रखे हैं। मैं उनसे महागठबंधन को वोट देने की अपील करने आया हूं।’’
बेंगलुरु में रह रहे बिहार के लोगों को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मैं शहर के सभी व्यवसायों, प्रतिष्ठानों और ठेकेदारों से अपील करता हूं कि अगर उनके संगठन में कोई ऐसा व्यक्ति काम करता है, जिसका बिहार में वोट है, तो उन्हें तीन-चार दिनों की छुट्टी दें, ताकि वे अपना वोट डाल सकें।’’
शिवकुमार ने कहा कि बिहार में महागठबंधन को सत्ता में आना चाहिए और तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि बिहार की प्रगति के लिए महागठबंधन ही एकमात्र विकल्प है।
चुनाव प्रचार के लिए बिहार जाने की संभावना का संकेत देते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मैं आलाकमान में से किसी से नहीं मिलूंगा, सब चुनाव में व्यस्त हैं।’’
कार्यक्रम में मौजूद लोगों द्वारा आने वाले दिनों में उनके (शिवकुमार) लिए ‘‘बड़ी भूमिका’’ की इच्छा जताए जाने के सवाल पर शिवकुमार ने कहा, ‘‘अभी इसकी कोई ज़रूरत नहीं है। महागठबंधन की जीत सुनिश्चित करना पहली प्राथमिकता है।’’
आने वाले दिनों में कर्नाटक में मुख्यमंत्री बदलने की अटकलें लगाई जा रही हैं और वह इस पद के प्रमुख दावेदार माने जा रहे हैं।
बिहार के लोगों द्वारा शहर में अपने संगठन का कोई कार्यालय न होने की बात कहे जाने पर शिवकुमार ने कहा कि उन्होंने उन्हें कार्यालय बनाने के लिए जगह देने का आश्वासन दिया है। शहर में रहने वाले असम के लोगों की ओर से भी ऐसी ही मांग आई है।
भाषा सुभाष संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
