मुंबई, दो नवंबर (भाषा) शाहरुख खान आज 60 साल के हो गए। यह उम्र एक ऐसा पड़ाव होती है जब अधिकतर प्रसिद्ध कलाकारों की लोकिप्रयता में गिरावट आ जाती है, लेकिन शाहरुख की सिनेमा जगत में बादशाहत अब भी बरकरार है।
बड़े पर्दे पर, उन्होंने दो साल पहले ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’ जैसी फिल्मों की ‘हैट्रिक’ बनाकर दर्शकों का दिल जीत लिया था। इस साल कोई नयी फिल्म रिलीज़ न होने के बावजूद, शाहरुख लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं। उनकी ज़िंदगी निजी उपलब्धियों, जनता की प्रशंसा और पेशेवर उपलब्धियों से भरी रही है, जिसने हिंदी सिनेमा के निर्विवाद बादशाह के रूप में उनकी स्थिति को और मज़बूत किया है।
इस सप्ताह दुनिया भर से हजारों प्रशंसक उस व्यक्ति का जन्मदिन मनाने के लिए मुंबई पहुंचे हैं, जो उनके लिए सिनेमा रोमांस की परिभाषा है।
शाहरुख खान के समुद्र के किनारे स्थित प्रतिष्ठित घर ‘मन्नत’ का इन दिनों नवीनीकरण हो रहा है तथा परिवार अस्थायी रूप से कहीं और चला गया है, लेकिन इससे उनके प्रशंसक नहीं रुके हैं। वे बंगले के बाहर इकट्ठा हो गए हैं-झंडे लहरा रहे हैं, उनकी फिल्मों के गाने गा रहे हैं और उत्सव जैसे माहौल में बड़े-बड़े पोस्टर लिए हुए हैं।
भारत और विदेशों में फैन क्लब हफ़्तों से इसकी तैयारी कर रहे थे। शाहरुख़ यूनिवर्स और टीम शाहरुख़ खान के समूह, जिनके ऑनलाइन लाखों सदस्य हैं, ने चैरिटी कार्यक्रमों के साथ ‘एसआरके वीक’ की शुरुआत की है – रक्तदान शिविर, वंचित बच्चों के लिए भोजन अभियान, और कैंसर रोगियों तथा वरिष्ठ नागरिकों के लिए ‘मैं हूँ ना’ दिखाने की व्यवस्था की गई है।
अपने जन्मदिन से पहले, शाहरुख ने ‘एक्स’ पर अचानक ‘आस्क एसआरके’ सत्र आयोजित किया, जहां उन्होंने 60 वर्ष के होने के बारे में बात की।
जब एक प्रशंसक ने पूछा कि आप इतने सुंदर क्यों हैं, तो शाहरुख ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि उम्र मुझ पर जंचती है…।’’
शाहरुख खान से जुड़ा एक विशेष फिल्म महोत्सव भी प्रशंसकों को उनकी पिछली फिल्मों से जुड़ने में मदद कर रहा है, जिसमें उनकी कुछ सबसे पसंदीदा फिल्मों – ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ और ‘चक दे! इंडिया’ से लेकर ‘माई नेम इज खान’ तक – को उनके 60वें जन्मदिन का जश्न मनाने के लिए भारत और विदेश के सिनेमाघरों में फिर से रिलीज किया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर मित्रों, सहयोगियों और फिल्म उद्योग के सहयोगियों की ओर से जन्मदिन की शुभकामनाएं आ रही हैं।
करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘आपकी दयालुता और उदारता आपकी खुली बांहों की तरह ही है, भाई… सिनेमा का प्रदर्शन और प्यार की ऊंचाई जो आपने दुनिया भर में अपने लाखों प्रशंसकों को दी है, वह आपको एक मेगा फिल्म स्टार से कहीं अधिक बनाता है… यह आपको एक भावना बनाता है… एक ऐसी भावना जिसे हममें से कुछ लोग हर दिन अनुभव करने का सौभाग्य प्राप्त करते हैं।’’
शाहरुख के साथ ‘बाजीगर’, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ और ‘कुछ कुछ होता है’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं अभिनेत्री काजोल ने अभिनेता के साथ एक तस्वीर साझा की और लिखा, ‘‘अच्छी तरह से जीए गए जीवन के लिए 60वें जन्मदिन की शुभकामनाएं.. आपको और आपके परिवार के लिए शुभकामनाएं! जन्मदिन मुबारक हो।’’
यह वर्ष शाहरुख के लिए कई बड़ी उपलब्धियों वाला रहा है, तथा उन्होंने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के रूप में लंबे समय से प्रतीक्षित उपलब्धि हासिल की।
‘शाहरुख खान: लीजेंड, आइकन, स्टार’ नामक पुस्तक लिखने वाले लेखक एवं पत्रकार मोहर बसु का मानना है कि शाहरुख कड़ी मेहनत के प्रतीक हैं और यही वजह है कि वह बॉलीवुड के सबसे प्रिय अभिनेताओं में से एक हैं।
भाषा नेत्रपाल नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
