(अदिति खन्ना)
लंदन, दो नवंबर (भाषा) लंदन जाने वाली एक ट्रेन में चाकूबाजी की घटना में घायल 10 लोगों में दो की हालत गंभीर बनी हुई है। ब्रिटिश ट्रांसपोर्ट पुलिस ने घटना के आतंकवाद से जुड़े होने की संभावना से रविवार को इनकार किया, क्योंकि आतंकवाद रोधी पुलिस की कार्रवाई बंद कर दी गई है।
मामले में दो व्यक्ति अभी भी हिरासत में हैं, जिन्हें शनिवार रात को गिरफ्तार किया गया था, जब पुलिस ने पूर्वी इंग्लैंड के कैम्ब्रिजशायर के हंटिंगडन स्टेशन पर इन दोनों को पकड़ा।
यह ट्रेन डोनकास्टर से ब्रिटेन की राजधानी के किंग्स क्रॉस स्टेशन की ओर जा रही थी, तथा निकटवर्ती पीटरबरो स्टेशन से रवाना होने के कुछ ही मिनटों बाद, ट्रेन हंटिंगडन में अनिर्धारित रूप से रुकी।
ब्रिटिश ट्रांसपोर्ट पुलिस (बीटीपी) के अधीक्षक जॉन लवलेस ने कहा, ‘हमने शनिवार को एक बड़ी घटना के बारे में बताया था। आतंकवाद रोधी पुलिस ने हमारी जांच में सहयोग किया। हालांकि, अभी तक ऐसा कुछ भी सबूत नहीं मिला है, जिससे यह संकेत मिले कि यह आतंकवादी घटना थी।’
हंटिंगडन रेलवे स्टेशन के बाहर पत्रकारों को उन्होंने बताया, ‘ब्रिटिश ट्रांसपोर्ट पुलिस मामले की जांच कर रही है। हम इस घटना की पूरी परिस्थितियों और इसके पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, ’32 वर्षीय अश्वेत ब्रिटिश नागरिक और कैरेबियाई मूल के 35 वर्षीय ब्रिटिश नागरिक को हत्या के प्रयास के संदेह में गिरफ्तार किया गया है। दोनों ब्रिटेन के नागरिक हैं। उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।’
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार शाम 7:39 बजे (स्थानीय समयानुसार) सूचना मिली कि ट्रेन में कई लोगों पर चाकू से हमला किया गया है। पुलिस ने कहा, ‘अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और ट्रेन को हंटिंगडन में रोका गया, जहां दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। कई लोगों को अस्पताल ले जाया गया है।’
लवलेस ने बताया, ’10 लोगों को एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। जांच और इलाज के बाद, चार को छुट्टी दे दी गई और दो मरीज़ों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।’
ब्रिटेन की गृह मंत्री शबाना महमूद ने बीटीपी, पुलिस, अग्निशमन एवं बचाव सेवा तथा एम्बुलेंस सेवा के त्वरित कदम उठाने के लिए प्रशंसा की, जिससे लोगों की जान बच पाई।
शाही निवास ‘बकिंघम पैलेस’ ने महाराजा चार्ल्स तृतीय और महारानी कैमिला की ओर से एक बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा कि वे ‘ट्रेन में चाकू से हमले की घटना के बारे में जानकर स्तब्ध हैं।’
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर ने इस ‘भयावह घटना’ की सोशल मीडिया पर निंदा की और लोगों से पुलिस की सलाह मानने का आग्रह किया।
कई प्रत्यक्षदर्शियों ने हर जगह फैले खून के खौफनाक मंजर को याद किया, जबकि कुछ ने हैरानी जताई कि शायद यह हैलोवीन सप्ताहांत पर की गई कोई डरावनी शरारत हो। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने एक आदमी को बड़े चाकू के साथ देखा और कुछ यात्री इधर-उधर भागते और शौचालयों में छिपने की कोशिश करते दिखे।
भाषा आशीष दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
