scorecardresearch
Sunday, 2 November, 2025
होमदेशकाजोल, अक्षय कुमार और फिल्म जगत की अन्य हस्तियों ने शाहरुख को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं

काजोल, अक्षय कुमार और फिल्म जगत की अन्य हस्तियों ने शाहरुख को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं

Text Size:

नयी दिल्ली, दो नवंबर (भाषा) काजोल, करण जौहर और अक्षय कुमार समेत फिल्म जगत के सहयोगियों ने रविवार को शाहरुख खान को उनके 60वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं और सुपरस्टार को ‘‘दिलों का सच्चा बादशाह’’, ‘‘जादुई इंसान’’ और ‘‘प्रेरणा’’ बताया।

शाहरुख के साथ ‘‘कुछ कुछ होता है’’, ‘‘माई नेम इज खान’’ और ‘‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’’ जैसी फिल्मों में साथ काम करने वालीं काजोल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अभिनेता के साथ तस्वीरें साझा कीं।

काजोल ने लिखा, ‘‘बेहतरीन जीवन के 60वें जन्मदिन की शुभकामनाएं! आज के लिए सलाह – मोमबत्तियां मत गिनें… फिर से 29 साल के होने वाले हैं। जन्मदिन मुबारक हो शाहरुख।’’

फिल्म ‘‘बाजीगर’’ में शाहरुख के साथ काम करने वालीं शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने अभिनेता के साथ तस्वीरों का एक मोंताज वाला वीडियो साझा किया और कैप्शन में लिखा, ‘‘दिलों के सच्चे ‘बादशाह’ और मेरे पहले हीरो शाहरुख खान को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आपको उत्तम स्वास्थ्य, खुशी और सफलता की शुभकामनाएं! आपको ढेर सारा प्यार, ‘बाजीगर ओ बाजीगर’।’’

अक्षय कुमार ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘आपके विशेष दिन पर बहुत-बहुत बधाई शाहरुख। 60 का लगता नहीं है वैसे तू कहीं से। शकल से 40, अकल से 120। जन्मदिन मुबारक हो दोस्त।’’

करण ने सुपरस्टार को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके साथ की गई फिल्मों के दिनों को याद किया।

अभिनेता विक्की कौशल ने ‘इंस्टाग्राम’ पर शाहरुख के साथ एक तस्वीर साझा की और लिखा, ‘‘जन्मदिन मुबारक ‘किंग’। आपको ढेर सारा प्यार।’’

अभिनेता को जन्मदिन की बधाई देते हुए अभिनेत्री यामी गौतम ने कहा कि शाहरुख ‘‘दुनिया भर में सबसे बड़े और सबसे पसंदीदा अभिनेताओं में से एक हैं।’’

कोरियोग्राफर फराह खान, अभिनेता इमरान हाशमी, अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा और फैशन डिजाइन मनीष मल्होत्रा ने भी शाहरुख खान को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।

भाषा शफीक धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments