scorecardresearch
Sunday, 2 November, 2025
होमदेशअगर इतने सारे लोग एक साथ आ जाएं, तो मैं क्या कर सकता हूं: भगदड़ पर आंध्र के मंदिर के संस्थापक

अगर इतने सारे लोग एक साथ आ जाएं, तो मैं क्या कर सकता हूं: भगदड़ पर आंध्र के मंदिर के संस्थापक

Text Size:

कासिबुग्गा, दो नवंबर (भाषा) आंध्र प्रदेश के श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर के 94 वर्षीय संस्थापक ने दावा किया कि वह मंदिर में मची भगदड़ के लिए जिम्मेदार नहीं हैं, जिसमें नौ श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी।

मंदिर के संस्थापक ने कहा कि उन्होंने पुलिस को सूचित नहीं किया, क्योंकि उन्हें लगा था कि अन्य दिनों की तरह ही सब कुछ सामान्य होगा और शनिवार को इतनी अधिक भीड़ की उम्मीद नहीं थी।

श्रीकाकुलम जिले में मुकुंद पांडा द्वारा अपनी जमीन पर निर्मित मंदिर में शनिवार को मची भगदड़ में आठ महिलाओं समेत नौ लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।

मंदिर के पुजारी मुकुंद पांडा ने ‘पीटीआई वीडियो’ को बताया, “अगर इतने सारे लोग एक साथ आ जाएं, तो मैं क्या कर सकता हूं? मैं आमतौर पर सभी को लाइन में लगाता हूं, लेकिन कल बहुत सारे लोग थे। मुझे नहीं पता कि क्या हुआ, मैंने पुलिस को इसकी सूचना नहीं दी।”

पांडा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मैंने पुलिस को सूचित नहीं किया। मुझमें हिम्मत है, मैंने सभी को कतार में जाने को कहा। लोग दर्शन के लिए आए थे। अगर वे जल्दी में थे और स्थिति ऐसी हो गई, तो मैं क्या कर सकता हूं?”

उन्होंने कहा कि वह अपराह्न तीन बजे तक वहां रहे और दोपहर का भोजन नहीं किया, जबकि पुलिस ने आकर भीड़ को नियंत्रित किया।

श्रीकाकुलम जिले के पुलिस अधीक्षक (एसी) केवी महेश्वर रेड्डी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पुजारी मुकुंद पांडा के स्वामित्व वाले इस मंदिर को न तो गैर-कृषि उपयोग के लिए परिवर्तित किया गया था और न ही यह धर्मादा विभाग में पंजीकृत था।

उन्होंने बताया कि आयोजकों ने कार्यक्रम आयोजित करने से पहले स्थानीय पुलिस को सूचित भी नहीं किया था।

एसपी ने कहा कि आयोजकों ने कार्यक्रम आयोजित करने से पहले न तो अनिवार्य अनुमति ली और न ही पुलिस सुरक्षा के लिए आवेदन किया।

एसपी के अनुसार, भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर एक निजी प्रतिष्ठान है और बिना उचित अनुमति के चल रहा था।

उन्होंने कहा कि आयोजकों ने सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया और पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

भाषा

शुभम पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments