नवी मुंबई, एक नवंबर (भाषा) शेफाली वर्मा (78 गेंद में 87 रन) की आक्रामक पारी के दम पर भारत ने महिला वनडे विश्व कप मैच में रविवार को यहां पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर शुरुआती 30 ओवर में तीन विकेट पर 172 रन बना लिये।
शेफाली ने वनडे में अपने सर्वोच्च स्कोर वाली पारी के दौरान सात चौके और दो छक्के लगाये। इससे पहले शेफाली का सर्वोच्च स्कोर नाबाद 71 रन था।
उन्होंने स्मृति मंधाना (58 गेंद में 45 रन) के साथ पहले विकेट के लिए शतकीय (106 गेंद में 104 रन) और जेमिमा रोड्रिग्स (37 गेंद में 24 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 62 गेंद में 62 रन की साझेदारी कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई।
वह आयोबोंगा खाका की गेंद पर कवर क्षेत्र में सुने लुस को कैच देकर पवेलियन लौटी।
पारी के 30वें ओवर के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर (नाबाद चार) के साथ दीप्ति शर्मा (नाबाद एक) क्रीज पर मौजूद थी।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
