scorecardresearch
Saturday, 1 November, 2025
होमदेशअर्थजगतटाटा केमिकल्स का मुनाफा दूसरी तिमाही में 60.30 प्रतिशत घटकर 77 करोड़ रुपये पर

टाटा केमिकल्स का मुनाफा दूसरी तिमाही में 60.30 प्रतिशत घटकर 77 करोड़ रुपये पर

Text Size:

मुंबई, एक नवंबर (भाषा) टाटा केमिकल्स ने शनिवार को बताया कि सितंबर तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 60 प्रतिशत से अधिक घटकर 77 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि एक साल पहले इसी अवधि में उसका शुद्ध लाभ 194 करोड़ रुपये था।

समीक्षाधीन तिमाही के दौरान टाटा केमिकल्स का परिचालन राजस्व 3.05 प्रतिशत घटकर 3,877 करोड़ रुपये रह गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 3,999 करोड़ रुपये था।

टाटा केमिकल्स के प्रबंध निदेशक और सीईओ आर मुकुंदन ने कहा, ”सोडा ऐश बाजारों में आपूर्ति की अधिकता बनी हुई है, और अधिकांश क्षेत्रों में भंडार का स्तर ऊंचा है। वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही के दौरान कीमतें कमजोर बनी रहीं। चूंकि मांग-आपूर्ति संतुलन कमजोर बना हुआ है, इसलिए हमारा अनुमान है कि मध्यम अवधि में बाजार सीमित दायरे में रहेगा।”

उन्होंने कहा कि कम कीमतों के कारण बाजार में आई चुनौतियों के बावजूद बिक्री बढ़ने के कारण कंपनी का एकल प्रदर्शन सकारात्मक रहा और समग्र प्रदर्शन अनुशासित लागत प्रबंधन के कारण लचीला रहा है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments