कैनबरा, 29 अक्टूबर (भाषा) कप्तान सूर्यकुमार यादव के 39 रन और उप कप्तान शुभमन गिल के 37 रन की मदद से भारत ने बुधवार को यहां आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में दूसरी बार बारिश के कारण खेल रोके जाने तक एक विकेट पर 97 रन बना लिये थे।
सूर्या ने अब तक 24 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के लगाए हैं जबकि शुभमन ने 20 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके और मैथ्यू कुहनेमन पर एक छक्का लगाया है।
बारिश के कारण 9.4 ओवर में खेल रोकना पड़ा। तब तक सूर्य कुमार और शुभमन दूसरे विकेट के लिए 62 रन जोड़ चुके थे। इससे पहले भारत की तरफ से अभिषेक शर्मा ने 19 रन बनाए।
बारिश के पहले व्यवधान के बाद जब खेल दोबारा शुरू हुआ तो मैच को 18 ओवर प्रति टीम कर दिया गया था।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था।
भाषा
पंत
पंत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
