मुंबई, 28 अक्टूबर (भाषा) गैर-बैंक ऋणदाता महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज ने मंगलवार को बताया कि सितंबर तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध मुनाफा 45 प्रतिशत बढ़कर 566 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने एक साल पहले की अवधि में 390 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था।
समीक्षाधीन तिमाही के दौरान एकल आधार पर इसका कर पश्चात मुनाफा 54 प्रतिशत बढ़कर 569 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 369 करोड़ रुपये था।
इसमें कहा गया है कि कुल संवितरण साल-दर-साल तीन प्रतिशत बढ़ा, जबकि सकल ऋण बही 13 प्रतिशत बढ़ी।
लाभांश और अन्य आय सहित मुख्य शुद्ध ब्याज आय, साल दर साल 22 प्रतिशत बढ़कर 2,423 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एनआईआई मार्जिन एक साल पहले की अवधि में 6.5 प्रतिशत से बढ़कर सात प्रतिशत हो गया।
तिमाही के दौरान क्रेडिट लागत सात प्रतिशत बढ़कर 751 करोड़ रुपये हो गई। इसकी सहायक कंपनियों में महिंद्रा रूरल हाउसिंग फाइनेंस का शुद्ध मुनाफा 50 प्रतिशत बढ़कर 10.9 करोड़ रुपये हो गया, और महिंद्रा इंश्योरेंस ब्रोकर्स का शुद्ध मुनाफा 57 प्रतिशत बढ़कर 20.2 करोड़ रुपये हो गया।
भाषा राजेश राजेश पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
