scorecardresearch
Wednesday, 26 November, 2025
होमदेशअर्थजगतबीपीसीएल ने ऑयल इंडिया लिमिटेड, एनआरएल, एफएसीटी के साथ समझौते किए

बीपीसीएल ने ऑयल इंडिया लिमिटेड, एनआरएल, एफएसीटी के साथ समझौते किए

Text Size:

हैदराबाद, 28 अक्टूबर (भाषा) भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने मंगलवार को ऑयल इंडिया लिमिटेड (ओआईएल), नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड (एनआरएल) और फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स त्रावणकोर लिमिटेड (एफएसीटी) के साथ तीन समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।

बीपीसीएल ने बयान में कहा कि आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में रामायपट्टनम बंदरगाह के पास बीपीसीएल की आगामी नयी रिफाइनरी और पेट्रोरसायन परिसर के विकास में सहयोग के लिए बीपीसीएल और ऑयल इंडिया ने एक गैर-बाध्यकारी समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

इसके अलावा बीपीसीएल, ऑयल इंडिया और नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड (एनआरएल) ने पेट्रोलियम उत्पादों की कुशल निकासी के लिए एक त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते में सिलीगुड़ी से मुजफ्फरपुर होते हुए मुगलसराय तक 700 किलोमीटर लंबी ‘क्रॉस-कंट्री’ उत्पाद पाइपलाइन का संयुक्त निर्माण शामिल है, जिसका अनुमानित निवेश 3,500 करोड़ रुपये है। इसमें बीपीसीएल की 50 प्रतिशत हिस्सेदारी होगा, जबकि शेष 50 प्रतिशत हिस्सेदारी ओआईएल और एनआरएल साझा करेंगे।

हरित ऊर्जा और अपशिष्ट से ऊर्जा पहल को आगे बढ़ाते हुए बीपीसीएल ने फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स त्रावणकोर लिमिटेड (एफएसीटी) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सचिव पंकज जैन की उपस्थिति में, यहां आयोजित 28वें ऊर्जा प्रौद्योगिकी सम्मेलन 2025 में इन समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments