बेंगलुरु, 27 अक्टूबर (भाषा) निजी वित्तीय कंपनी के बैंक खाते हैक करने और विदेशी आईपी एड्रेस का इस्तेमाल करके धोखाधड़ी से 48 करोड़ रुपये अंतरित करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि ‘विजडम फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड’ के एक वरिष्ठ प्रबंधक ने सात अगस्त को साइबर अपराध थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद जांच शुरू हुई।
शिकायत में कहा गया है कि छह से सात अगस्त के बीच कंपनी के बैंक खातों से कई बार अनधिकृत व संदिग्ध तरीके से धन अंतरित किया गया।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘कंपनी की आंतरिक जांच से पता चला है कि ये लेनदेन उसके आधिकारिक सिस्टम या पंजीकृत आईपी एड्रेस से नहीं किए गए थे। इसके बजाय विदेशी आईपी एड्रेस का इस्तेमाल कर कंपनी के खातों से लगभग 47 करोड़ रुपये अवैध रूप से अन्य बैंक खातों में स्थानांतरित किए गए थे।’
पुलिस ने एक बयान में बताया कि इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
भाषा जोहेब प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
