scorecardresearch
Monday, 27 October, 2025
होमदेशमुख्यमंत्री ने खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया

मुख्यमंत्री ने खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया

Text Size:

इटानगर, 27 अक्टूबर (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने सोमवार को खेल क्षेत्र में राज्य की उल्लेखनीय प्रगति को रेखांकित किया और मजबूत एवं समावेशी खेल क्षेत्र के माध्यम से प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए अपनी सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया है।

खांडू ने ‘एक्स’ पर ‘पेमा 3.0 – सुधार और विकास का वर्ष’ पहल के तहत प्रमुख उपलब्धियों को पेश करने वाला एक इन्फोग्राफ़िक साझा कर राज्य के एथलीटों द्वारा प्राप्त उपलब्धियों की सराहना की तथा खेल और युवा विकास के लिए समर्थन को और बढ़ाने का संकल्प लिया।

खांडू ने कहा, ‘हमारा राज्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर चमक रहा है, जो हमारे खिलाड़ियों की प्रतिभा, कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प का प्रमाण है।’

उन्होंने कहा कि सरकार के सुधारों और निवेश से खेल परिदृश्य के बदलने से एथलीटों को सर्वोच्च स्तर पर सबसे बेहतर प्रदर्शन करने का रास्ता मिला है।

खांडू द्वारा साझा किए गए इन्फोग्राफिक में 2016 से अब तक अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय और क्षेत्रीय स्पर्धाओं में 1,200 से अधिक पदक हासिल करने समेत कई महत्वपूर्ण उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया है।

इसके अलावा, राज्य ने खेल उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करने और प्रदर्शन को पुरस्कृत करने के लिए नकद प्रोत्साहन के रूप में खिलाड़ियों को पांच करोड़ रुपये से अधिक का वितरण किया है।

खांडू ने दोहराया कि खेल प्रतिभा संपन्न् प्रत्येक बच्चे को अवसर मिलना चाहिए।

अधिकारियों ने बताया कि ‘पेमा 3.0’ शासन विषय सुधार और विकास पर केंद्रित है। इसके तहत खेल से जुड़े बुनियादी ढांचे और मानव संसाधन विकास को प्राथमिकता दी जाती है ताकि ग्रामीण एवं उभरते एथलीटों को प्रशिक्षण, कोचिंग, प्रदर्शन और प्रतिस्पर्धी मंचों तक पहुंच प्राप्त हो सके।

भाषा

प्रचेता नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments