scorecardresearch
Monday, 27 October, 2025
होमदेशविक्रेताओं को हटाने के लिए जेसीबी का इस्तेमाल ‘निर्णय लेने में हुई व्यक्तिगत चूक’: पुलिस अधिकारी

विक्रेताओं को हटाने के लिए जेसीबी का इस्तेमाल ‘निर्णय लेने में हुई व्यक्तिगत चूक’: पुलिस अधिकारी

Text Size:

चंडीगढ़, 26 अक्टूबर (भाषा) सड़क से विक्रेताओं को हटाने के लिए एक सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) द्वारा जेसीबी मशीन तैनात करने को लेकर उपजे आक्रोश के बीच हरियाणा पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को कहा कि यह घटना ‘‘निर्णय लेने में हुई व्यक्तिगत चूक’’ का नतीजा थी और अधिकारी को भविष्य में ऐसे फैसलों को लेकर सतर्क रहने के लिए कहा गया है।

एसीपी दिनेश कुमार एक पूर्व अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज हैं। वह यातायात जाम की शिकायतों के बाद सड़क साफ करने के लिए फल-सब्जी विक्रेताओं को हटाने के वास्ते ‘अर्थमूवर’ (खनन मशीन) तैनात किए जाने को लेकर जनता के आक्रोश का सामना कर रहे हैं।

वीडियो का संज्ञान लेते हुए बहादुरगढ़ के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) मयंक मिश्रा ने इसे ‘‘निर्णय लेने में हुई व्यक्तिगत चूक’’ करार दिया।

हरियाणा के पुलिस महानिदेशक ओ.पी. सिंह ने भी बहादुरगढ़ में सड़क से फल और सब्जी विक्रेताओं को हटाने की कार्रवाई का संज्ञान लिया और बहादुरगढ़ के डीसीपी तथा झज्जर के पुलिस आयुक्त से बात की।

भाषा सुरभि पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments