scorecardresearch
Monday, 27 October, 2025
होमदेशउत्तर बंगाल में दुधिया वैकल्पिक पुल तैयार, सोमवार से यातायात बहाल होगा: ममता

उत्तर बंगाल में दुधिया वैकल्पिक पुल तैयार, सोमवार से यातायात बहाल होगा: ममता

Text Size:

कोलकाता, 26 अक्टूबर (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुधिया में ‘ह्यूम पाइप’ से बनाए जा रहे वैकल्पिक पुल का निर्माण पूरा होने की रविवार को घोषणा की।

यह पुल दार्जिलिंग जिले के मिरिक को सिलीगुड़ी से जोड़ेगा।

दार्जिलिंग जिले में इस महीने की शुरुआत में भारी बारिश के कारण हुई भूस्खलन की घटनाओं से विभिन्न बुनियादी ढांचे और सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई थीं।

ममता ने कहा कि अस्थायी पुल पर सामान्य यातायात सोमवार से बहाल हो जाएगा।

उन्होंने ‘फेसबुक’ पर एक पोस्ट में कहा कि चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में लगातार काम के जरिये 468 मीटर लंबे पुल का निर्माण कार्य 16 दिनों के भीतर पूरा कर लिया गया।

अधिकारियों के मुताबिक, इस पुलिस के निर्माण में 1200 मिलीमीटर व्यास के कुल 132 ‘ह्यूम पाइप’ का इस्तेमाल किया गया है।

भाषा पारुल जितेंद्र

जितेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments