कानपुर, 26 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के रावतपुर इलाके में 22 वर्षीय विधि छात्र पर हमला करने के आरोप में एक मेडिकल स्टोर के मालिक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
सहायक पुलिस आयुक्त (कल्याणपुर) रंजीत कुमार ने बताया कि पीड़ित की पहचान छत्रपति साहू जी महाराज (सीएसजेएम) विश्वविद्यालय में एलएलबी प्रथम वर्ष के छात्र अभिजीत सिंह चंदेल के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि अभिजीत शनिवार रात करीब नौ बजे केशवपुरम स्थित अपने घर के पास दवा की एक दुकान पर गया था, जहां दवा की कीमत को लेकर उसकी बहस हो गई।
अधिकारी ने बताया कि मेडिकल स्टोर के मालिक अमर सिंह चौहान, उसके भाई विजय सिंह और उसके दो साथियों प्रिंस श्रीवास्तव और निखिल तिवारी ने छात्र की कथित रूप से पिटाई कर दी।
कुमार ने बताया कि आरोपियों ने चाकू से अभिजीत के सिर और पेट पर वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
अधिकारी ने बताया कि खून से लथपथ छात्र सड़क पर गिर पड़ा और हमलावर भाग गए।
उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने अभिजीत को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने दो घंटे की सर्जरी की और उसके सिर पर 14 टांके लगाए।
अभिजीत की मां नीलम सिंह चंदेल ने आरोप लगाया कि हमलावरों ने पुलिस से साठगांठ कर उसी रात उनके घायल बेटे के खिलाफ जबरन वसूली का झूठा मामला दर्ज करा दिया।
उन्होंने कहा, “जानलेवा हमला करने वालों को गिरफ्तार करने के बजाय पुलिस ने मेरे बेटे पर ही मामला दर्ज कर लिया, जो अपनी जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहा था।”
कुमार ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने की पुष्टि की जबकि चौथा आरोपी प्रिंस श्रीवास्तव फरार है और उसकी तलाश जारी है।
उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि दुकानदार की शिकायत के आधार पर अभिजीत के खिलाफ पहले भी जबरन वसूली का मामला दर्ज किया गया था लेकिन हमले की सच्चाई सामने आने के बाद नया मामला दर्ज किया गया।
भाषा सं सलीम जितेंद्र
जितेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.


