scorecardresearch
Sunday, 26 October, 2025
होमदेशअर्थजगतलेंसकार्ट 31 अक्टूबर को आईपीओ लाएगी, नए शेयर जारी कर 2,150 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य

लेंसकार्ट 31 अक्टूबर को आईपीओ लाएगी, नए शेयर जारी कर 2,150 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 अक्टूबर (भाषा) चश्मों की खुदरा कंपनी लेंसकार्ट सॉल्यूशंस 31 अक्टूबर को अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाएगी।

कंपनी का लक्ष्य नए शेयर जारी कर 2,150 करोड़ रुपये जुटाना है।

आईपीओ दस्तावेजों (आरएचपी) के अनुसार, लेंसकार्ट का आईपीओ 31 अक्टूबर को खुलेगा और चार नवंबर को बंद होगा तथा एंकर निवेशकों के लिए बोली 30 अक्टूबर को एक दिन के लिए खुलेगी।

कंपनी के अनुसार, आईपीओ में बिक्री पेशकश (ओएफसी) भी शामिल है, जिसमें प्रर्वतक और निवेशक 12.75 करोड़ से अधिक इक्विटी शेयर बेचेंगे।

लेंसकार्ट के आईपीओ में प्रर्वतक और निवेशक मिलकर 13.22 करोड़ शेयर बिक्री पेशकश के तहत बेचेंगे। लेंसकार्ट का शेयर 10 नवंबर को शेयर बाजारों में सूचीबद्ध होगा।

भाषा योगेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments