भुवनेश्वर, 23 अक्टूबर (भाषा) वेदांता समूह के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने बृहस्पतिवार को कहा कि ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि कंपनी का प्रस्तावित विश्वविद्यालय ओडिशा के अलावा कहीं और स्थापित नहीं किया जाएगा।
अग्रवाल ने ओडिशा में समूह के अतिरिक्त एक लाख करोड़ रुपये के निवेश पर माझी के साथ चर्चा के बाद यह टिप्पणी की।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘बैठक में वेदांता विश्वविद्यालय परियोजना पर भी चर्चा हुई और मुख्यमंत्री ने मुझसे कहा कि अगर कोई विश्वस्तरीय विश्वविद्यालय स्थापित किया जाना है तो वह केवल ओडिशा में ही होना चाहिए। मैंने इसके लिए उनका धन्यवाद किया।’’
अप्रैल 2023 में उच्चतम न्यायालय द्वारा भूमि अधिग्रहण के मुद्दों पर ओडिशा उच्च न्यायालय के आदेश को बरकरार रखने के बाद परियोजना के भविष्य को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है।
भाषा सिम्मी संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
