नयी दिल्ली, 23 अक्टूबर (भाषा) निर्वाचन आयोग के शीर्ष अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को उन पांच राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों (सीईओ) से बातचीत की, जहां अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इस बातचीत में उन्होंने राज्यों की तैयारियों का आकलन किया और उनकी समस्याओं को समझा।
असम, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और पुडुचेरी में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। ये उन राज्यों में भी शामिल हैं जहां आने वाले दिनों में अखिल भारतीय स्तर पर मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का पहला चरण संचालित होगा।
एक बयान में आयोग ने कहा कि उसने असम, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों (सीईओ) के साथ आमने-सामने बातचीत की।
पांचों राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारी, अन्य राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के साथ, एसआईआर की तैयारियों की समीक्षा पर दो दिवसीय बैठक के लिए राष्ट्रीय राजधानी में थे।
आयोग ने सीईओ को अपने-अपने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एसआईआर के लिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने का भी निर्देश दिया।
आयोग ने कहा कि एसआईआर प्रक्रिया पर निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रस्तुतियों के बाद, मुख्य निर्वाचन अधिकारियों द्वारा उठाए गए प्रश्नों का भी समाधान किया गया।
भाषा वैभव नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
