नयी दिल्ली, 21 अक्टूबर (भाषा) भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने मंगलवार को टोरेंट फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड को जेबी केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड में हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दे दी।
प्रतिस्पर्धा नियामक ने एक बयान में इस अधिग्रहण को मंजूरी दिए जाने की जानकारी दी। इसके लिए दोनों कंपनियों द्वारा पेश स्वैच्छिक शर्तों का पालन करने की शर्त रखी गई है।
टोरेंट फार्मा ने जून में घोषणा की थी कि वह जेबी केमिकल्स में बहुलांश हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने जा रही है। इस सौदे पर कुल 19,500 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है।
अधिग्रहण सौदा पूरा होने के बाद टोरेंट फार्मा देश की दूसरी सबसे मूल्यवान दवा कंपनी बन जाएगी।
टोरेंट समूह की कंपनी टोरेंट फार्मा प्रमुख रूप से फार्मास्युटिकल फॉर्मुलेशन (एफडीएफ) का निर्माण और विपणन करती है। वहीं, जेबी केमिकल्स एफडीएफ के अलावा दवाओं के कच्चे माल एपीआई के निर्माण से जुड़ी हुई है।
शेयर खरीद पूरा होने के बाद जेबी फार्मा का टोरेंट फार्मा में विलय हो जाएगा।
यह भारतीय दवा क्षेत्र का दूसरा बड़ा अधिग्रहण होगा। इसके पहले 2015 में सन फार्मा ने रैनबैक्सी लेबोरेट्रीज का अधिग्रहण किया था।
प्रतिस्पर्धा आयोग ने एक अन्य बयान में एडलवाइस एसेट मैनेजमेंट और एडलवाइस ट्रस्टीशिप में कुछ हिस्सेदारी के अधिग्रहण को भी मंजूरी दी।
भाषा प्रेम अजय प्रेम
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
