मुंबई, 13 अक्टूबर (भाषा) मुंबई के घाटकोपर इलाके में सोमवार दोपहर नौ मंजिला बिजनेस पार्क में भीषण आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
अधिकारी ने बताया कि घाटकोपर (पश्चिम) में श्रेयस टॉकीज के पास एलबीएस रोड पर स्थित नौ मंजिला बिजनेस पार्क में अपराह्न 2:35 बजे आग लगने की सूचना मिली।
नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग व्यावसायिक इमारत के भूतल तक ही सीमित रही।
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा, “दमकल की सात गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।”
भाषा जोहेब सुभाष
सुभाष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.