scorecardresearch
Sunday, 12 October, 2025
होमदेशप्रधानमंत्री मोदी 15 अक्टूबर को बिहार में भाजपा कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे

प्रधानमंत्री मोदी 15 अक्टूबर को बिहार में भाजपा कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे

Text Size:

नयी दिल्ली, 12 अक्टूबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं के साथ एक संवाद सत्र के साथ बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे।

मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि वह 15 अक्टूबर को ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ पहल के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद करेंगे।

मोदी ने कहा, ‘‘बिहार में भाजपा-राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की जीत सुनिश्चित करने के लिए हमारे समर्पित कार्यकर्ता पूरी ऊर्जा के साथ काम कर रहे हैं। मुझे 15 अक्टूबर को ऐसे ही कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद करने का अवसर मिलेगा।’’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मेरा आग्रह है… आप सभी ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ अभियान से जुड़ें और अपने सुझाव आज ही साझा करें।’’

बिहार में 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों में छह नवंबर और 11 नवंबर को मतदान होगा। मतों की गिनती 14 नवंबर को होगी।

भाषा

देवेंद्र दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments