scorecardresearch
Saturday, 15 November, 2025
होमदेशअर्थजगतएनसीएलटी ने पुंज लॉयड के परिसमापन की समयसीमा छह महीने बढ़ाई

एनसीएलटी ने पुंज लॉयड के परिसमापन की समयसीमा छह महीने बढ़ाई

Text Size:

नयी दिल्ली, 10 अक्टूबर (भाषा) दिवाला न्यायाधिकरण एनसीएलटी ने इंजीनियरिंग और निर्माण कंपनी पुंज लॉयड की परिसमापन प्रक्रिया पूरी करने की समयसीमा छह महीने बढ़ाकर 12 मार्च, 2026 कर दी है।

एनसीएलटी ने यह देखते हुए समय सीमा बढ़ाई है कि कर्ज में डूबी पुंज लॉयड वर्तमान में कई परियोजनाओं पर काम कर रही है। इनमें से कुछ देश के विकास के लिए महत्वपूर्ण और अनिवार्य हैं।

इसके अलावा, राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने कहा कि पुंज लॉयड की ‘एक चालू व्यवसाय’ के रूप में बिक्री से इसके मूल्य में अधिकतम वृद्धि होगी।

पुंज लॉयड के परिसमापक ने एनसीएलटी के समक्ष एक आवेदन दायर कर समय सीमा बढ़ाने की मांग की थी, क्योंकि कंपनी इस समय कई परियोजनाओं पर काम कर रही है। इनमें एनपीसीआईएल और एनएचएआई की परियोजनाएं शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं के सफल समापन के लिए यह महत्वपूर्ण है कि कॉरपोरेट देनदार की चालू व्यवसाय स्थिति प्रभावित न हो।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments