नयी दिल्ली, 10 अक्टूबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की टिप्पणी की आलोचना की और उन पर दंगे भड़काने की धमकी देने का आरोप लगाया।
इससे एक दिन पहले, बनर्जी ने तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया था कि निर्वाचन आयोग के अधिकारी उनकी सरकार के अधिकारियों को ‘‘धमका’’ रहे हैं और विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले ही ‘‘राजनीतिक प्रभाव में काम’’ कर रहे हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा मतदाता सूची के एसआईआर के नाम पर ‘आग से खेल रही है’ और चेताया कि मतदाता सूची के साथ छेड़छाड़ करने का कोई भी प्रयास ‘लोकतंत्र के साथ विश्वासघात’ के समान होगा।
तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि ममता बनर्जी ने जिस तरह से निर्वाचन आयोग की एसआईआर प्रक्रिया पर टिप्पणी की है, वह चौंकाने वाली और चिंता का विषय है।
भाजपा सांसद ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘उन्होंने कहा कि यदि एसआईआर किया गया तो बंगाल में दंगे होंगे और भयावह परिणाम होंगे… इसका मतलब है कि ममता जी धमकी दे रही हैं कि यदि बंगाल में संवैधानिक प्रक्रिया शुरू हुई तो वह दंगे करवाएंगी और इसके भयावह परिणाम होंगे।’’
पात्रा ने बनर्जी की टिप्पणी को ‘गैरजिम्मेदाराना’ करार दिया और उनसे पूछा कि क्या वह खुद को संविधान से ऊपर मानती हैं। पात्रा ने बनर्जी पर हमला करते हुए सवाल किया कि क्या वह अवैध बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों के वोटों के लिए राज्य में ‘दंगे और खून-खराबा कराने’ की हद तक कानून को अपने हाथ में ले सकती हैं, जो भारत में चुनाव में भाग लेने के हकदार नहीं हैं।
उन्होंने कहा, ‘ममता बनर्जी, यह आपका अहंकार है कि आप खुद को भारत के संविधान और देश की न्यायिक व्यवस्था से ऊपर समझती हैं। याद रखिए, आप बाबा साहेब आंबेडकर के संविधान से बड़ी नहीं हो सकतीं, चाहे आप कितनी भी बार मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री बन जाएं।’
पात्रा ने आरोप लगाया कि बनर्जी ने आदिवासी सांसद खगेन मुर्मू समेत भाजपा नेताओं पर हाल में हमले करवाके पश्चिम बंगाल में दंगा शुरू कर दिया है। भाजपा नेता ने कहा, ‘आपने दंगा शुरू किया है, हम इसे लोकतांत्रिक तरीके से रोकेंगे। तृणमूल कांग्रेस हारेगी और भाजपा (आगामी चुनावों में) जीतेगी।’
भाषा आशीष रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.