scorecardresearch
Wednesday, 8 October, 2025
होमदेशभारत गाजा में ‘नरसंहार’ रोकने के लिए इजराइल पर दबाव डाले: मुख्यमंत्री एम के स्टालिन

भारत गाजा में ‘नरसंहार’ रोकने के लिए इजराइल पर दबाव डाले: मुख्यमंत्री एम के स्टालिन

Text Size:

(तस्वीरों के साथ)

चेन्नई, आठ अक्टूबर (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने बुधवार को कहा कि भारत को गाजा में ‘नरसंहार’ रोकने के लिए इजराइल पर दबाव डालना चाहिए।

स्टालिन ने कहा, ‘‘भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को इजराइल और उसका साथ दे रहे देशों पर दबाव बनाने का प्रयास करना चाहिए ताकि नरसंहार को रोका जा सके।’’

वह गाजा में ‘नरसंहार’ की निंदा करने के लिए यहां मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) द्वारा आयोजित एक सर्वदलीय विरोध सभा को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने कहा,‘‘इजराइल द्वारा गाजा पर किए जा रहे अंधाधुंध हमले हम सभी के दिलों को झकझोर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि माकपा का विरोध प्रदर्शन मानवीय मूल्य वाले लोगों को एकजुट करने का एक प्रयास है, ताकि सत्तारूढ़ ताकतों से उन हमलों को रोकने का आग्रह किया जा सके जो अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कानूनों और संयुक्त राष्ट्र के सिद्धांतों का स्पष्ट उल्लंघन करते हैं।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने हाल के सप्ताहों में गाजा में हुई हत्याओं के खिलाफ सार्वजनिक रूप से अपना रुख व्यक्त किया है।

उन्होंने आठ सितंबर को एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा था कि ‘‘गाजा में जो कुछ हो रहा है, उससे वह इतने विचलित हैं कि वह शब्दों में बयां नहीं कर सकते।’’

उन्होंने कहा था कि ‘‘जब निर्दोष लोगों की जान इस तरह कुचली जा रही हो, तो चुप रहना कोई विकल्प नहीं है।’’

माकपा ने भारत सरकार से इजराइल के साथ सभी व्यापार समझौते रद्द करने की भी अपील की थी।

माकपा सदस्यों ने एयरोस्पेस और रक्षा क्षेत्रों पर चल रहे ‘एयरोडेफकॉन 2025 सम्मेलन’ में इजराइली कंपनियों के भाग लेने पर प्रतिबंध लगाने का भी आह्वान किया था।

भाषा राजकुमार शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments