विशाखापत्तनम, छह अक्टूबर (भाषा) केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने सोमवार को विशाखापत्तनम बंदरगाह पर भारत के पहले विशाल गैस वाहक (वीएलजीसी) ‘शिवालिक’ के आगमन पर उसका औपचारिक स्वागत किया।
भारतीय शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एससीआई) द्वारा 10 सितंबर को भारतीय ध्वज के तहत शामिल किया गया यह पोत, देश के समुद्री और ऊर्जा लॉजिस्टिक्स में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।
केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ विशाखापत्तनम बंदरगाह पर भारत के पहले विशाल गैस वाहक (वीएलजीसी) ‘शिवालिक’ का स्वागत है… भारतीय ध्वज के तहत ‘शिवालिक’ को शामिल करना एक गौरवपूर्ण उपलब्धि है, जो भारत के समुद्री विकास को दर्शाता है और आत्मनिर्भर भारत और समुद्री भारत विजन 2030 के साथ संरेखित करता है।’’
उन्होंने एससीआई टीम को बधाई दी और पोत के ‘एलपीजी खेप रखरखाव’ के दौरान सुचारू संचालन की सुविधा के लिए विशाखापत्तनम बंदरगाह प्राधिकरण (वीपीए) की सराहना की।
भाषा शोभना माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
