नयी दिल्ली, छह अक्टूबर (भाषा) केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने सोमवार को देश के तीसरे विशाल गैस वाहक (वीएलजीसी) शिवालिक का स्वागत किया।
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक विशाखापत्तनम बंदरगाह पर पोत का स्वागत करते हुए बंदरगाह, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री ने कहा कि शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एससीआई) द्वारा ‘शिवालिक’ को शामिल करना इस क्षेत्र में भारत की आत्मनिर्भरता और बढ़ती क्षमता को दर्शाता है।
बयान में सोनोवाल के हवाले से कहा गया, ”हमारे राष्ट्रीय ध्वज के नीचे शिवालिक का आगमन केवल बेड़े का विस्तार नहीं है, बल्कि यह भारत के समुद्री पुनरुत्थान में भरोसे का प्रतीक है।”
उन्होंने आगे कहा कि यह पहल विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धी जल परिवहन क्षेत्र के निर्माण के लिए भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
