scorecardresearch
Monday, 6 October, 2025
होमदेशकेक और सेब की माला—बेंगलुरु की ‘हाई-सिक्योरिटी’ जेल में कैदी की बर्थडे पार्टी ने खड़ा किया विवाद

केक और सेब की माला—बेंगलुरु की ‘हाई-सिक्योरिटी’ जेल में कैदी की बर्थडे पार्टी ने खड़ा किया विवाद

वायरल वीडियो में कथित तौर पर हत्या के आरोपी हिस्ट्रीशीटर को दूसरे कैदियों की तालियों के बीच केक काटते हुए दिखाया गया है. पिछले साल, हत्या के आरोपी अभिनेता दर्शन को जेल में अपने समय का आनंद लेते देखा गया था.

Text Size:

बैंगलुरु: श्रीनिवास उर्फ गुब्बाची (स्पैरो) सीना, बैंगलुरु का कुख्यात राउडी, ने अपने जन्मदिन को धूमधाम से मनाया. उन्होंने दोस्तों और साथियों के बीच केक काटा और सेब से हार माला पहनाई. लेकिन यह सब उन्होंने शहर की परप्पना अग्रहरा सेंट्रल जेल में बंद रहते हुए किया—जो कर्नाटक का सबसे हाई-सेक्योरिटी सुधारात्मक संस्थान है. यह सोशल मीडिया पर वायरल एक कथित वीडियो में देखा गया.

सीना, जो हत्या और अन्य मामलों में जेल में है, वीडियो में जेल के अंदर आनंदित दिखाई दे रहे हैं.

पूर्व बैंगलुरु पुलिस कमिश्नर और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता भास्कर राव ने X पर कहा कि कैदी ने अपने जन्मदिन को “पूरी बेपरवाही” के साथ मनाया.

उन्होंने लिखा, “परप्पाना अग्रहरा जेल फिर खबरों में है!!!!! एक विशाल केक जेल में आता है और एक राउडी अपने सभी कैदी साथियों के साथ पूरी बेपरवाही से जन्मदिन मनाता है। और यह सब रिकॉर्ड होकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया.”

उन्होंने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और गृह मंत्री जी. परमेश्वर को टैग किया ताकि आपराधिक न्याय प्रणाली की खुली खिल्ली का ध्यान खिंचा जा सके.

रिपोर्टों से पता चलता है कि यह वीडियो कुछ महीने पुराना है, लेकिन रविवार को सामने आया.

हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब परप्पाना अग्रहरा जेल या उसके कैदी सुर्खियों में आए हैं.

पिछले अगस्त में, कन्नड़ अभिनेता दर्शन थुगुदीपा, जो एक हत्या मामले में मुख्य आरोपी थे, को जेल में आनंद लेते हुए देखा गया. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और तस्वीरों में दर्शान अन्य कैदियों के साथ बाहर आराम करते, कॉफी पीते और सिगरेट पीते दिखाई दिए. एक अन्य वीडियो में वे एक सहायक के साथ वीडियो कॉल में शामिल होते दिखे, कैमरे की ओर मुस्कुराते और हाथ हिलाते.

सिद्धारमैया ने उस समय उच्च स्तरीय जांच का आदेश दिया और कई अधिकारियों को निलंबित भी किया.

दर्शान को बाद में बैंगलुरु जेल से शिफ्ट कर दिया गया और उन्हें पिछले साल के अंत में जमानत भी मिली. उनकी जमानत बाद में रद्द कर दी गई, लेकिन उन्होंने जेल की खराब सुविधाओं की शिकायत की, जिससे उनका स्वास्थ्य प्रभावित हुआ.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, बैंगलुरु के सेंट्रल जेल में पैसा देने से किसी भी स्तर की सुविधा प्राप्त की जा सकती है.

जुलाई 2017 में, तब की उप पुलिस महानिरीक्षक (DIG) डी. रूपा ने जेल में व्यापक भ्रष्टाचार, ड्रग्स का दुरुपयोग, कुप्रबंधन और पूर्व तमिलनाडु सीएम जे. जयललिता की सहायक सासिकला द्वारा भुगतान की गई कथित रिश्वत की रिपोर्ट प्रस्तुत की थी, ताकि उनके समय को अधिक आरामदायक बनाया जा सके.

सासिकला, जो उस समय AIADMK की महासचिव थीं, कथित रूप से करोड़ों रुपये देकर विशेष सुविधाएं प्राप्त कर चुकी थीं.

रूपा ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि 10 जुलाई 2017 को जेल का दौरा करने पर उन्होंने पाया कि सासिकला को अलग रसोई दी गई थी. रिपोर्ट में अन्य गंभीर अनियमितताएं भी सामने आईं, जिनमें ड्रग्स का दुरुपयोग, कैदियों की अनियंत्रित गतिविधियां और चिकित्सा कर्मचारियों को धमकाना और हमला करना शामिल था.

“सीना वीडियो” रिपोर्टों में यह जोड़ता है कि कर्नाटक की सबसे हाई-सेक्योरिटी जेल में रिश्वत देकर सुविधाएं प्राप्त की जा सकती हैं और सिद्धारमैया सरकार की हाल की महीनों में हुई कई विवादों में यह और बढ़ोतरी करता है.

पुलिस ने इस फरवरी में शहर के बाहरी इलाके से सीना को गिरफ्तार किया था. उन पर एक कांस्टेबल को छुरा घोंपने और पैर में गोली लगने का आरोप है. वे जनवरी में अन्य अपराधी मुसरी वेंकटेश की हत्या के मामले में वांछित थे। उनके खिलाफ डकैती और अन्य गंभीर मामलों के भी आरोप हैं.

(इस रिपोर्ट को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: सलाहुद्दीन ओवैसी ने राजनीति में मुसलमानों की पहचान बनाने के लिए कैसे हैदराबाद को अपना अखाड़ा बनाया


share & View comments