scorecardresearch
Thursday, 2 October, 2025
होमदेशअर्थजगतटीपीआरईएल स्वच्छ बिजली आपूर्ति के लिए 1,200 करोड़ रुपये की परियोजना लगाएगी

टीपीआरईएल स्वच्छ बिजली आपूर्ति के लिए 1,200 करोड़ रुपये की परियोजना लगाएगी

Text Size:

नयी दिल्ली, दो अक्टूबर (भाषा) टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (टीपीआरईएल) ने हरित ऊर्जा की भरोसेमंद आपूर्ति के लिए कदम उठाया है। कंपनी ने 1,200 करोड़ रुपये की लागत से 80 मेगावाट की एफडीआरई परियोजना लगाने के लिए टाटा पावर मुंबई डिस्ट्रीब्यूशन के साथ एक बिजली खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

यह एफडीआरई (फर्म एंड डिस्पैचेबल रिन्यूएबल एनर्जी) परियोजना उन्नत सौर, पवन एवं बैटरी भंडारण प्रणालियों को एकीकृत करती है ताकि अधिकतम मांग के दौरान भरोसेमंद ऊर्जा प्रेषण संभव हो सके और इस प्रकार ग्रिड स्थिरता को मजबूत किया जा सके।

टीपीआरईएल की मूल कंपनी टाटा पावर ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि परियोजना के निष्पादन की समयावधि 24 महीने है।

कंपनी ने कहा कि इस परियोजना में पूंजीगत व्यय लगभग 1,200 करोड़ रुपये होना है।

टाटा पावर ने एक अलग बयान में कहा कि इस परियोजना से सालाना करीब 31.5 करोड़ यूनिट बिजली पैदा होने की उम्मीद है। इससे प्रति वर्ष 2.5 लाख टन से अधिक कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन कम होगा।

इस पहल की एक प्रमुख विशेषता अधिकतम मांग के दौरान चार घंटे की बिजली आपूर्ति के प्रति प्रतिबद्धता है। यह टाटा पावर मुंबई डिस्ट्रीब्यूशन की बढ़ती ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए अधिकतम मांग वाले घंटों के दौरान कम से कम 90 प्रतिशत बिजली उपलब्धता सुनिश्चित करती है।

यह परियोजना टाटा पावर मुंबई डिस्ट्रीब्यूशन के लिए नवीकरणीय ऊर्जा खरीद दायित्व (आरपीओ) को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। आरपीओ की खरीद राज्य नियामक आयोग ने अनिवार्य किया हुआ है।

एक बार चालू हो जाने पर, इस परियोजना से उत्पन्न स्वच्छ ऊर्जा को टाटा पावर के मुंबई वितरण नेटवर्क से जोड़ा जाएगा। इससे आवासीय, वाणिज्यिक और औद्योगिक क्षेत्रों में लगभग आठ लाख ग्राहकों को विश्वसनीय, कम उत्सर्जन वाली बिजली आपूर्ति संभव हो सकेगी।

भाषा रमण प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments