नयी दिल्ली, 30 सितंबर (भाषा) जारो इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट एंड रिसर्च लिमिटेड (जारो एजुकेशन) का शेयर मंगलवार को कारोबार के पहले दिन 890 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले 16 प्रतिशत से अधिक गिरावट के साथ बंद हुआ।
बीएसई और एनएसई दोनों पर यह शेयर निर्गम मूल्य के बराबर 890 रुपये पर ही सूचीबद्ध हुआ।
कारोबार के दौरान बीएसई पर 19.32 प्रतिशत लुढ़क कर 718 रुपये पर आ गया। अंत में यह 16.28 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ 745.05 रुपये पर बंद हुआ।
एनएसई पर यह 16.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 744.25 रुपये पर बंद हुआ।
कंपनी का बाजार मूल्यांकन 1,650.75 करोड़ रुपये रहा।
जारो इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट एंड रिसर्च लिमिटेड (जारो एजुकेशन) के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के अंतिम दिन गत बृहस्पतिवार को 22.06 गुना अभिदान मिला था।
कंपनी के 450 करोड़ रुपये के आईपीओ का मूल्य दायरा 846-890 रुपये प्रति शेयर था।
भाषा निहारिका रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.