scorecardresearch
Thursday, 2 October, 2025
होमदेशओडिशा: पुलिस उपनिरीक्षकों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा फिर स्थगित

ओडिशा: पुलिस उपनिरीक्षकों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा फिर स्थगित

Text Size:

भुवनेश्वर, 30 सितंबर (भाषा) ओडिशा पुलिस में उपनिरीक्षकों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा को तीसरी बार स्थगित कर दिया गया। यहां मंगलवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

ओडिशा पुलिस भर्ती बोर्ड (ओपीआरबी) द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि संयुक्त पुलिस सेवा परीक्षा-2024 (सीपीएसई) की लिखित परीक्षा पांच और छह अक्टूबर को आयोजित होने वाली थी।

बोर्ड ने कहा, ‘‘कुछ अप्रत्याशित घटनाक्रमों के मद्देनजर लिखित परीक्षा सीपीएसई-2024 को स्थगित करने का निर्णय लिया है। यह परीक्षा पहले पांच अक्टूबर और छह अक्टूबर 2025 को होने वाली थी तथा परीक्षा की नयी तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी।’’

यह तीसरी बार है जब ओपीआरबी ने परीक्षा स्थगित की है।

हालांकि ओपीआरबी ने स्थगन के कारण पर चुप्पी साध रखी है लेकिन सूत्रों ने बताया कि अनियमितताओं का पता लगने के बाद यह निर्णय लिया गया।

भाषा यासिर नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments