scorecardresearch
Tuesday, 30 September, 2025
होमदेशकनाडा से संबंधों के पुनर्निर्माण के लिए उच्चायुक्तों की नियुक्ति के फैसले का स्वागत: जयशंकर

कनाडा से संबंधों के पुनर्निर्माण के लिए उच्चायुक्तों की नियुक्ति के फैसले का स्वागत: जयशंकर

Text Size:

(योषिता सिंह)

न्यूयॉर्क, 29 सितंबर (भाषा) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यहां कनाडा की अपनी समकक्ष अनीता आनंद से मुलाकात की और नयी दिल्ली एवं ओटावा में दूतों की नियुक्ति को दोनों देशों के बीच संबंधों के पुनर्निर्माण की दिशा में एक ‘स्वागत योग्य’ कदम करार दिया।

जयशंकर ने सोमवार को एक पोस्ट में कहा, “आज सुबह न्यूयॉर्क में कनाडा की विदेश मंत्री अनिता आनंद के साथ बैठक अच्छी रही।”

उन्होंने कहा, “हमारे संबंधों के पुनर्निर्माण के लिए उच्चायुक्तों की नियुक्ति स्वागत योग्य है। आज इस संबंध में आगे के कदमों पर चर्चा हुई। भारत में विदेश मंत्री आनंद का स्वागत करने के लिए उत्सुक हूं।”

भारत ने अगस्त में दिनेश पटनायक को कनाडा में भारत का अगला उच्चायुक्त नियुक्त करने की घोषणा की थी।

पटनायक ने पिछले सप्ताह कनाडा की गवर्नर जनरल मैरी साइमन को अपने परिचय पत्र प्रस्तुत किए और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर विचारों का आदान-प्रदान किया।

पटनायक 1990 बैच के भारतीय विदेश सेवा अधिकारी हैं।

भारत और कनाडा ने पिछले महीने एक-दूसरे की राजधानियों में दूत नियुक्त किए थे, जिससे 2023 में एक सिख अलगाववादी की हत्या के बाद खराब हुए संबंधों को सुधारने के दोनों देशों के प्रयासों का संकेत मिला था।

भाषा जितेंद्र रंजन

रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments