scorecardresearch
Monday, 29 September, 2025
होमदेशबंगाल के मालदा में महिला और उसके दो बच्चों के शव मिले; पूछताछ के लिए पति हिरासत में

बंगाल के मालदा में महिला और उसके दो बच्चों के शव मिले; पूछताछ के लिए पति हिरासत में

Text Size:

कोलकाता, 29 सितंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में सोमवार को एक महिला और उसके दो बच्चों के शव उसके कमरे से मिले। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मरने वालों की पहचान रूपाली हलदर (30) और उसके बच्चे अयान (9) एवं रिमी (5 महीने) के तौर पर हुई है।

उन्होंने बताया कि रूपाली का शव फंदे से लटका मिला, जबकि उसके दोनों बच्चे बिस्तर पर मृत मिले।

पुलिस अधीक्षक प्रदीप यादव ने बताया कि महिला के पति असित हलदर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। उन्होंने बताया कि असित एक स्थानीय आभूषण की दुकान में काम करता है।

परिवार और पड़ोसियों ने दावा किया कि दंपति के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था।

उनके अनुसार, रूपाली ने रविवार को बेटे असित के साथ पास के एक पूजा पंडाल में जाने से मना कर दिया था, जिसके बाद दोनों के बीच तीखी बहस हुई और फिर असित गुस्से में वहां से चला गया था।

असित के पिता अरुण हलदर ने दावा किया कि देर शाम जब असित लौटा, तो उसने रूपाली का कमरा अंदर से बंद मिला और वह बगल वाले कमरे में जाकर सो गया।

पुलिस ने बताया कि सोमवार सुबह जब बार-बार फोन करने और दस्तक देने पर भी कोई जवाब नहीं मिला, तो परिवार ने दरवाज़ा तोड़ दिया। इसके बाद कमरे से रूपाली और बच्चों के शव मिले।

शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यादव ने कहा, ‘‘पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही हम मौत के सही कारणों का पता लगा पायेंगे।’’

भाषा रंजन सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments