नयी दिल्ली, 29 सितंबर (भाषा) अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनास ने दिलजीत दोसांझ को फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ में उनकी भूमिका के लिए एमी पुरस्कार की खातिर नामांकित किये जाने पर बधाई दी है।
इस फिल्म को टीवी मूवी/मिनी-सीरीज श्रेणी में नामांकित किया गया जबकि दोसांझ को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता श्रेणी में नामांकित किया गया है।
इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंसेज ने पिछले सप्ताह न्यूयॉर्क में नामांकनों की घोषणा की, जिसमें यह फिल्म एकमात्र भारतीय प्रविष्टि थी।
प्रियंका ने सोमवार को ‘इंस्टाग्राम’ पर लिखा, “बधाई हो दिलजीत दोसांझ! पंजाबी एमी ते आ गए ओए।”
दिगग्ज फिल्म निर्माता इम्तियाज अली की इस फिल्म में दोसांझ ने पंजाबी संगीतकार अमर सिंह चमकीला की भूमिका निभाई है।
चमकीला की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी।
परिणीति चोपड़ा अभिनीत ‘अमर सिंह चमकीला’ अप्रैल 2024 में ‘नेटफ्लिक्स’ पर रिलीज हुई थी और इसे दर्शकों से सकारात्मक समीक्षा मिली थी।
फिल्म में संगीत ए.आर. रहमान ने दिया था जबकि इरशाद कामिल ने फिल्म के गीत लिखे थे।
इससे पहले अंतरराष्ट्रीय एमी पुरस्कारों में नेटफ्लिक्स सीरीज ‘दिल्ली क्राइम’ शामिल है, जिसने 2020 में सर्वश्रेष्ठ ड्रामा का पुरस्कार जीता था।
वहीं कॉमेडियन वीर दास ने 2021 में ‘वीर दास: लैंडिंग’ के लिए सर्वश्रेष्ठ कॉमेडी का पुरस्कार जीता था।
भाषा जितेंद्र अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.