कोच्चि, 29 सितंबर (भाषा) सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (वीएसीबी) ने मुवत्तुपुझा स्थित एक महिला सहकारी समिति में 6.33 करोड़ रुपये से अधिक की कथित अनियमितताओं के संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
मुलवूर वनिता सहकारी समिति लिमिटेड के अध्यक्ष, सचिव और बोर्ड सदस्यों सहित 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
प्राथमिकी के अनुसार एक अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2022 के बीच समिति के सचिव, लिपिक, परिचारक, अध्यक्ष और नौ निदेशकों ने कथित तौर पर अपने आधिकारिक पदों का दुरुपयोग करने की साजिश रची।
इन सभी पर जमा राशि पर 12 प्रतिशत ब्याज देने के लिए जाली दस्तावेज बनाने का आरोप है, जबकि वास्तव में केवल आठ प्रतिशत ही ब्याज दिया गया था जिससे शेष अधिक राशि का गबन हुआ।
प्राथमिकी में आरोप है कि सचिव, लिपिक और परिचारक ने नियमों का उल्लंघन करते हुए अपने नाम से बचत खाते खोले और उनका संचालन किया।
आरोपियों ने कथित तौर पर फर्जी सदस्य और ऋण खाते बनाकर भी ऋण लिया।
भाषा सुरभि शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.