चंडीगढ़, 28 सितंबर (भाषा) पंजाबी कलाकारों ने रविवार को लोगों से अभिनेता और गायक राजवीर जवंदा के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करने की अपील की।
सड़क दुर्घटना में घायल जवंदा का मोहाली के एक निजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
पुलिस ने बताया, “हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में शनिवार को हुई सड़क दुर्घटना में पंजाबी गायक जवंदा (35) गंभीर रूप से घायल हो गए। वह शिमला जाते समय हादसे के शिकार हो गए। दुर्घटना के बाद गायक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।”
जवंदा को ‘काली जवांदे दी’ गाने से प्रसिद्धि मिली थी।
पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना बद्दी इलाके में उस समय हुई, जब जवंदा मोटरसाइकिल पर से नियंत्रण खो बैठे। उसने बताया कि गायक को ‘बेहद गंभीर’ हालत में पंजाब के मोहाली स्थित फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया।
फोर्टिस अस्पताल के अधिकारियों ने शनिवार को बताया था कि सड़क दुर्घटना में गायक के सिर और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट पहुंची है और वह ‘वेंटिलेटर सपोर्ट’ पर हैं। फोर्टिस अस्पताल में भर्ती किए जाने से पहले उन्हें दिल का दौरा भी पड़ा था।
अस्पताल ने रविवार को अभी तक कोई नया बयान जारी नहीं किया है।
कंवर ग्रेवाल, गुरदास मान और बब्बू मान सहित कई प्रसिद्ध पंजाबी गायकों ने लोगों से जवंदा के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करने की अपील की।
अस्पताल में मौजूद ग्रेवाल ने कहा कि चिकित्सक जवंदा को सर्वश्रेष्ठ उपचार प्रदान कर रहे हैं और उन्होंने लोगों से उनके स्वास्थ्य के बारे में अफवाहें न फैलाने की अपील की।
ग्रेवाल ने कहा, ‘‘जवंदा के लिए प्रार्थना करें कि वह जल्द स्वस्थ हो जाएं।’’
जवंदा का हालचाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे गायक सुरजीत भुल्लर ने कहा कि वह ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं।
अभिनेता और गायक रंजीत बावा भी अस्पताल में उनका हालचाल जानने के लिए पहुंचे। उन्होंने कहा कि दुनिया भर के सभी पंजाबी जवंदा के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं।
पंजाबी अदाकारा और आम आदमी पार्टी (आप) की नेता सोनिया मान भी अस्पताल पहुंचीं और लोगों से जवंदा के स्वास्थ्य के बारे में अफवाहें न फैलाने का आग्रह किया।
गायक गुरदास मान और बब्बू मान ने कहा कि सभी को ईश्वर से प्रार्थना करनी चाहिए कि जवंदा जल्द स्वस्थ हो जाएं।
भाषा प्रीति पारुल
पारुल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.