scorecardresearch
Friday, 3 October, 2025
होमदेशहिमंत ने भगत सिंह की जयंती पर उन्हें याद किया

हिमंत ने भगत सिंह की जयंती पर उन्हें याद किया

Text Size:

गुवाहाटी, 28 सितंबर (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने रविवार को स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह की जयंती पर उन्हें याद किया।

शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘क्रांतिकारी संकल्प के प्रतीक, युवा शक्ति के प्रेरणास्रोत, मातृभूमि के अमर सपूत – शहीद भगत सिंह को उनकी जयंती पर शत-शत नमन।’

उन्होंने कहा कि उन्होंने (स्वतंत्रता सेनानियों ने) जो बलिदान, साहस और स्वतंत्रता की ज्योति प्रज्वलित की वह आने वाले युगों तक राष्ट्रीय चेतना को आलोकित करती रहेगी।

भगत सिंह का जन्म 27 सितम्बर 1907 को वर्तमान पाकिस्तान के लायलपुर जिले के बंगा गांव में हुआ था।

भगत सिंह को राजगुरु और सुखदेव के साथ 23 मार्च 1931 को लाहौर षड्यंत्र मामले में फांसी दे दी गई थी।

भाषा

शुभम दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments