scorecardresearch
Friday, 3 October, 2025
होमदेशअंबाला जेल से कैदी फरार

अंबाला जेल से कैदी फरार

Text Size:

अंबाला, 28 सितंबर (भाषा) अंबाला केन्द्रीय कारागार से एक विचाराधीन कैदी फरार हो गया है जिसकी तलाश की जा रही है। यह जानकारी पुलिस ने रविवार को दी।

शनिवार को कैदी के फरार होने के बाद जेल उपाधीक्षक राजीव कुमार ने बलदेव नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।

कैदी की पहचान बिहार के किशनगंज निवासी अजय कुमार के रूप में की गई है। कुमार पर पॉक्सो अधिनियम सहित कई अपराधों पर मामले दर्ज थे।

कुमार के खिलाफ 17 मार्च 2024 को पंचकूला में मामला दर्ज किया गया और बाद में उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में अंबाला जेल भेज दिया गया।

पुलिस के अनुसार, शनिवार शाम करीब चार बजे जेल परिसर में कैदियों के लिए बनाई गई एक फैक्टरी को बंद करने की प्रक्रिया चल रही थी। जब कैदियों की गिनती की गई, तो अजय कुमार गायब पाया गया।

तत्काल जेल प्रशासन को सूचित किया गया और सभी गेट बंद कर दिए गए तथा तलाश अभियान शुरू किया गया।

बाद में, जेल के सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि कुमार जेल के अंदर बनी फैक्टरी की छोटी दीवार फांदकर 18 फुट ऊंचे बिजली के खंभे पर चढ़ गया। फिर उसने बिजली का तार पकड़ा, मुख्य दीवार पार की और जेल के बाहर एक खेत में कूद गया।

केंद्रीय कारागार के उपाधीक्षक ने अपनी शिकायत में कहा कि शनिवार सुबह से जेल परिसर में बार-बार बिजली गुल हो रही थी और कुमार ने इस स्थिति का फायदा उठाया।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

भाषा तान्या शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments