scorecardresearch
Sunday, 28 September, 2025
होमदेशपुलिस पर भाजपा नेता द्वारा आयोजित पूजा पंडाल में ऑपरेशन सिंदूर शो को रोकने का आरोप

पुलिस पर भाजपा नेता द्वारा आयोजित पूजा पंडाल में ऑपरेशन सिंदूर शो को रोकने का आरोप

Text Size:

कोलकाता, 27 सितंबर (भाषा) कोलकाता में एक दुर्गा पूजा के आयोजकों ने शनिवार को आरोप लगाया कि ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित उनके साउंड एवं लाइट शो को यह कह कर रोकने का प्रयास कर रहे हैं कि इससे जन सुरक्षा को खतरा है। इस पूजा का उद्घाटन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया था।

संतोष मित्रा स्क्वायर पूजा के सचिव और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सजल घोष ने धमकी दी कि अगर दबाव डालना बंद नहीं किया गया तो पंडाल को बंद कर दिया जाएगा और मूर्ति का समय से पहले विसर्जन कर दिया जाएगा।

कोलकाता पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा ने इन आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि पुलिस केवल सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए चिंतित है क्योंकि तंग जगह में भारी भीड़ जमा हो रही है।

भाषा

राखी रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments