scorecardresearch
Sunday, 28 September, 2025
होमदेशबिना हेलमेट गाड़ी चलाने की लापरवाही पूरे परिवार को भारी नुकसान पहुंचा सकती है: मुख्यमंत्री यादव

बिना हेलमेट गाड़ी चलाने की लापरवाही पूरे परिवार को भारी नुकसान पहुंचा सकती है: मुख्यमंत्री यादव

Text Size:

भोपाल, 27 सितंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को कहा कि हेलमेट न पहनने जैसी छोटी सी लापरवाही भी पूरे परिवार को भारी नुक्सान पहुंचा सकती है।

मुख्यमंत्री ने यह टिप्पणी सड़क सुरक्षा जागरूकता पर ‘सेवा पखवाड़ा’ के तहत भोपाल के अटल पथ पर निःशुल्क हेलमेट वितरण कार्यक्रम में की।

कार्यक्रम में युवाओं को 2100 हेलमेट वितरित किए गए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिम्मेदार नागरिक होने के नाते, लोगों को अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करके अपने परिवार और जीवन को महत्व देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि दोपहिया वाहन चालकों को हमेशा हेलमेट पहनने का संकल्प लेना चाहिए क्य‍ोंकि यह सुरक्षा कवच का काम करता है और जान बचा सकता है।

यादव ने कहा कि नवरात्र के दौरान शुरू किया गया सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह जीवन बचाने के प्रति जागरूकता बढ़ाने वाली एक सराहनीय पहल है।

उन्होंने राज्य के लोगों से हेलमेट पहनने और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने का आग्रह किया।

मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि युवाओं की जिम्मेदारी है कि वे अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें।

यादव ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए गश्ती दल, जांच चौकी, सेंसर चेक पोस्ट, डिजिटल चालान, स्पीड गन, लाइव ट्रैफिक मॉनिटरिंग और फास्टटैग सिस्टम लगाये जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘राहवीर योजना’ के तहत, दुर्घटना के शिकार व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने वाले जिम्मेदार नागरिक को प्रोत्साहन स्वरूप 25,000 रुपये दिए जाएंगे।

एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि मुख्यमंत्री के जाने के बाद हेलमेट वितरण स्थल पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई क्योंकि बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंच गए और उनमें से कई मुफ्त हेलमेट छीनने के लिए धक्का-मुक्की करने लगे।

उन्होंने बताया कि कुछ लोग हेलमेट छीनने में कामयाब भी हो गए।

भाषा दिमो जितेंद्र

जितेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments