हैदराबाद, 27 सितंबर (भाषा) तेलंगाना सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा अधिकारियों के एक बड़े फेरबदल के तहत शनिवार को वी.सी. सज्जनार को हैदराबाद पुलिस आयुक्त नियुक्त करने के आदेश जारी किया।
सज्जनार सी.वी. आनंद की जगह लेंगे, जिन्हें विशेष मुख्य सचिव (गृह) के पद पर तैनात किया गया है।
सज्जनार फिलहाल तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम (टीजीएसआरटीसी) के प्रबंध निदेशक हैं। वर्ष 2019 में पशु चिकित्सक से बलात्कार और हत्या मामले के चारों आरोपियों के मुठभेड़ में मारे जाने के समय वे साइबराबाद पुलिस आयुक्त थे।
तेलंगाना आपदा प्रतिक्रिया एवं अग्निशमन सेवा के महानिदेशक वाई नागी रेड्डी का तबादला कर उन्हें सज्जनार की जगह टीजीएसआरटीसी का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है।
कुल मिलाकर, राज्य सरकार ने 23 आईपीएस और छह आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है।
मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने शुक्रवार को खुफिया प्रमुख बी शिवधर रेड्डी को नया पुलिस महानिदेशक नियुक्त करने के आदेश जारी किए। वह वर्तमान पुलिस महानिदेशक डॉ. जितेंद्र की जगह लेंगे, जो 30 सितंबर को सेवानिवृत्त होने वाले हैं।
भाषा शोभना जोहेब
जोहेब
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.