scorecardresearch
Monday, 29 September, 2025
होमदेशपुरानी और नई शख्सियत में बड़ा अंतर, उम्र के साथ परिपक्व हुआ हूं: अजित पवार

पुरानी और नई शख्सियत में बड़ा अंतर, उम्र के साथ परिपक्व हुआ हूं: अजित पवार

Text Size:

पुणे, 26 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने शुक्रवार को व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि उनकी पुरानी और वर्तमान शख्सियत में ‘बड़ा अंतर’ है और वह उम्र के साथ परिपक्व हुए हैं।

अजित (66) ने यहां राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के एक कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “आपको पता है पुराने अजित पवार और मौजूदा अजित पवार में बहुत अंतर है। जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है व्यक्ति को बदलना पड़ता है। उम्र के साथ परिपक्वता भी आती है। पहले अगर हम कोई गलती करते थे तो साहब (शरद पवार) उसकी भरपाई के लिए मौजूद होते थे। अब हमें खुद ही गलतियों को संभालना पड़ता है।’

शरद पवार द्वारा स्थापित राकांपा में जुलाई 2023 में विभाजन हो गया था, जब अजित पवार और कई विधायकों ने तत्कालीन एकनाथ शिंदे सरकार का दामन थाम लिया। अजित पवार के गुट को पार्टी का नाम और ‘घड़ी’ चुनाव चिन्ह मिला जबकि शरद पवार के गुट को राकांपा (शरदचंद्र पवार) नाम दिया गया।

आगामी निकाय चुनावों पर बात करते हुए, उप मुख्यमंत्री ने कहा कि केवल योग्यता के आधार पर ही टिकट दिए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि नए चेहरों को भी अवसर दिया जाएगा।

पवार ने यह भी कहा कि राहत राशि को लेकर हाल ही में की गई उनकी टिप्पणियों को गलत तरीके से समझा गया है।

उन्होंने कहा, ‘भारी बारिश के कारण संकट का सामना कर रहे किसानों की मदद करना हमेशा से मेरा प्रयास रहा है। मैं किसानों का समर्थन करता रहूंगा। गलतफहमी पैदा करने की कोई आवश्यकता नहीं है।’

पत्रकारों से बात करते हुए पवार ने स्वीकार किया कि बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए घोषित पांच हजार रुपये की तत्काल सहायता और 10 किलोग्राम अनाज पर्याप्त नहीं था।

उन्होंने कहा, “सरकार सहायता बढ़ाएगी। राज्य सरकार बाढ़ प्रभावित लोगों को हर संभव मदद मुहैया करा रही है। हमने केंद्र से भी मदद मांगी है।”

भाषा सुमित प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments