ठाणे, 26 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे में पुलिस ने 39 लाख रुपये से अधिक मूल्य के सोने और चांदी के आभूषण बरामद करने के बाद कुख्यात शिकलगर गिरोह के चार सदस्यों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया तथा चोरी के 40 मामलों को सुलझाने का दावा किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
पुलिस उपायुक्त (अपराध) अमरसिंह जाधव ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि चार आरोपियों – विजय सिंह अंधा सिंह जुन्नी उर्फ शिकलगर (24), सोनू सिंह जितेंद्र सिंह जुन्नी (27), सनी करतार सिंह सरदार (27) और अतुल सुरेश खंडाले (24) को कल्याण में अपराध शाखा की इकाई-3 ने गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि डोंबिवली, मुंब्रा, कालवा, मानपाड़ा, विट्ठलवाड़ी (ठाणे में) और खंडेश्वर (नवी मुंबई में) सहित विभिन्न थानों में दर्ज चोरी के 40 मामलों में उनका नाम है।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने 39.53 लाख रुपये मूल्य के सोने और चांदी के आभूषण तथा अपराध में प्रयुक्त कार जब्त कर ली है।
भाषा यासिर नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.