scorecardresearch
Sunday, 28 September, 2025
होमदेशअर्थजगतहरित हाइड्रोजन की उत्पादन लागत में एक डॉलर प्रति किलो की गिरावट आईः पुरी

हरित हाइड्रोजन की उत्पादन लागत में एक डॉलर प्रति किलो की गिरावट आईः पुरी

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 सितंबर (भाषा) पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बृहस्पतिवार को कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों की तरफ से जारी नई निविदाओं में हरित हाइड्रोजन की कीमत में प्रति किलो एक डॉलर से अधिक की गिरावट आई है।

हरित हाइड्रोजन का भाव पहले 5.5 डॉलर प्रति किलो था लेकिन नई निविदाओं में इसका भाव 4.4-4.5 डॉलर प्रति किलो तय किया गया है।

हरित हाइड्रोजन का इस्तेमाल इस्पात, सीमेंट एवं रसायनों के उत्पादन में कोयले या प्राकृतिक गैस की जगह किया जा सकता है। इसे पानी के अणुओं को तोड़कर बनाया जाता है और इसमें किसी भी ग्रीनहाउस गैस का उत्सर्जन नहीं होता है।

पुरी ने ‘वर्ल्ड हाइड्रोजन इंडिया सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए कहा कि इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने हरियाणा की पानीपत रिफाइनरी में 10,000 टन प्रति वर्ष हरित हाइड्रोजन के उत्पादन के लिए निविदा निकाली थी जिसमें लार्सन एंड टुब्रो ने 25 साल के लिए प्रति किलो 4.5 डॉलर का कर-समावेशित मूल्य प्रस्तावित किया।

इसके बाद भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन की तरफ से जारी निविदाओं में भी ओसिओर एनर्जी ने 4.39 डॉलर प्रति किलो की बोली लगाई।

उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में हरित हाइड्रोजन के उत्पादन की दरों में और भी कमी देखने को मिलेगी।

भारत ने वर्ष 2030 तक हर साल 50 लाख टन हरित हाइड्रोजन के उत्पादन का लक्ष्य रखा है। वर्ष 2021 में शुरू हुए हरित हाइड्रोजन मिशन का उद्देश्य भारत को वैश्विक बाजार में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी दिलाना है।

पुरी ने कहा कि राज्य सरकारों द्वारा जारी नीतियां और सहयोगात्मक संघीय ढांचा इस मिशन के लिए अहम हैं। उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर हाइड्रोजन की मांग सालाना 3.5 प्रतिशत बढ़कर वर्ष 2050 तक 22 करोड़ टन पहुंच जाने का अनुमान है, जिसमें 60 प्रतिशत कम कार्बन उत्सर्जन वाले स्रोतों से आएगी।

पेट्रोलियम मंत्री ने कहा, ‘‘भारत का रोडमैप स्पष्ट है जिसमें उत्पादन बढ़ाना, लागत कम करना, निर्यात को सक्षम बनाना और ग्रीन हाइड्रोजन के लिए विश्वसनीय वैश्विक केंद्र के रूप में उभरना शामिल है। हाइड्रोजन सिर्फ भविष्य का ईंधन नहीं बल्कि ऊर्जा सुरक्षा, आर्थिक प्रतिस्पर्धा और पर्यावरणीय जिम्मेदारी का स्तंभ भी है।’’

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments