scorecardresearch
Thursday, 25 September, 2025
होमदेशसंभल शाही जामा मस्जिद-हरिहर मंदिर मामले की सुनवाई अब छह नवंबर को

संभल शाही जामा मस्जिद-हरिहर मंदिर मामले की सुनवाई अब छह नवंबर को

Text Size:

संभल (उप्र), 25 सितंबर (भाषा) संभल के शाही जामा मस्जिद बनाम हरिहर मंदिर मामले की बृहस्पतिवार को एक स्थानीय अदालत में सुनवाई हुई। इस मामले की अगली सुनवाई अब छह नवंबर को होगी।

यह मामला फिलहाल उच्चतम न्यायालय समेत कई अदालतों में विचाराधीन है।

शाही जामा मस्जिद पक्ष की ओर से वकील शकील अहमद वारसी ने बताया कि आज यह मामला दिवानी न्यायाधीश (वरिष्ठ संभाग) आदित्य सिंह की अदालत में सुना गया तथा अदालत को इस मामले में यथास्थिति बनाये रखने के उच्चतम न्यायालय के 22 अगस्त के आदेश की एक प्रति सौंपी गयी।

वारसी ने कहा कि इसके बाद अदालत ने मामले की अगली सुनवाई की तारीख छह नवंबर नियत की है।

हिंदू पक्ष की ओर से वकील श्री गोपाल शर्मा ने भी इस फैसले की पुष्टि करते हुए कहा, ‘‘आज उच्चतम न्यायालय के स्थगन आदेश के कारण स्थानीय अदालत ने इस मामले की सुनवाई के लिए छह नवंबर की तारीख तय की है।’’

संभल की शाही जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर होने का दावे कर रहे हिंदू पक्ष की ओर से अधिवक्ता हरिशंकर जैन और विष्णु शंकर जैन समेत आठ लोगों ने संभल की जिला अदालत में याचिका दायर की थी। इस मामले में अदालत के आदेश पर 19 नवंबर को शाही जामा मस्जिद का सर्वे किया गया था। उसके बाद 24 नवंबर को एक बार फिर टीम सर्वे करने पहुंची थी। इस दौरान हुई हिंसा में गोली लगने से चार लोगों की मौत हो गयी थी तथा कई अन्य जख्मी हो गये थे।

भाषा सं. सलीम राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments