scorecardresearch
Thursday, 25 September, 2025
होमदेशअन्नाद्रमुक के वरिष्ठ नेता सेनगोट्टैयन ने दिनाकरण से मुलाकात करने से इनकार किया

अन्नाद्रमुक के वरिष्ठ नेता सेनगोट्टैयन ने दिनाकरण से मुलाकात करने से इनकार किया

Text Size:

इरोड (तमिलनाडु), 25 सितंबर (भाषा) अन्नाद्रमुक के गुटों को एकजुट करने की वकालत कर रहे पार्टी के वरिष्ठ नेता के. ए. सेनगोट्टैयन ने बृहस्पतिवार को चेन्नई के अपने दौरे पर किसी भी राजनीतिक शख्सियत से मुलाकात करने से इनकार कर दिया है।

बहरहाल, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि पार्टी को दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता के सपनों को साकार करने के लिए एकजुट रहना चाहिए।

सेनगोट्टैयन ने 24 सितंबर को चेन्नई में एएमएमके महासचिव दिनाकरण के साथ कथित मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘24 सितंबर को अपने चेन्नई दौरे के दौरान मैं किसी से नहीं मिला। यह एक निजी यात्रा थी। मैं एक अस्पताल में इलाज करा रही अपनी पत्नी से मिलने गया था।’’

अन्नाद्रमुक को 2016 में जयललिता के निधन के बाद से आंतरिक सत्ता संघर्ष और चुनावी हार सहित कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे समय में जब पूर्व मुख्यमंत्री ई के पलानीस्वामी ने पार्टी महासचिव के रूप में अपनी स्थिति और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ चुनावी गठबंधन को मजबूत किया तो राज्य के पूर्व मंत्री सेनगोट्टैयन ने पलानीस्वामी को अलग-अलग गुटों को फिर से एकजुट करने को कहा है।

हालांकि, पलानीस्वामी ने उनके अनुरोध को नजरअंदाज कर दिया और इसके बजाय उनसे पार्टी के सभी पद छीन लिए। सेनगोट्टैयन के अलावा अन्नाद्रमुक से निष्कासित नेता ओ पनीरसेल्वम, वीके शशिकला और उनके भतीजे टीटीवी दिनाकरण भी पार्टी में एकता की वकालत कर रहे हैं।

भाषा गोला मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments