नयी दिल्ली, 23 सितंबर (भाषा) पंजाब के राज्यपाल और केंद्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें राज्य में हाल में आई बाढ़ के बाद के हालात से अवगत कराया।
पंजाब सरकार की विज्ञप्ति के अनुसार कटारिया ने पंजाब में विनाशकारी बाढ़ के बाद उठाए गए कदमों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने प्रभावित परिवारों को सहायता प्रदान करने, सार्वजनिक ढांचे को बहाल करने और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में प्रभावी रोग नियंत्रण उपायों में मदद के लिए राज्य सरकार के तंत्र और स्वयंसेवी संगठनों के समन्वित प्रयासों का भी उल्लेख किया।
राज्यपाल ने पाकिस्तान के साथ लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा और विकास संबंधी चिंताओं पर भी चर्चा की।
भाषा वैभव आशीष
आशीष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.