scorecardresearch
Tuesday, 23 September, 2025
होमदेशभाजपा नेताओं ने जीएसटी सुधारों को उजागर करने के लिए बदली सोशल मीडिया हैंडल की ‘प्रोफाइल’ तस्वीर

भाजपा नेताओं ने जीएसटी सुधारों को उजागर करने के लिए बदली सोशल मीडिया हैंडल की ‘प्रोफाइल’ तस्वीर

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 सितंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कई नेताओं ने नवीनतम जीएसटी सुधारों और ‘स्वदेशी’ उत्पादों को अपनाने व बढ़ावा देने पर सरकार के जोर को उजागर करने के लिए मंगलवार को अपने सोशल मीडिया के हैंडल की ‘हेडर तस्वीर’ (प्रोफाइल तस्वीर) बदल दी।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भाजपा के उन शीर्ष नेताओं में शामिल हैं, जिन्होंने हेडर तस्वीर बदल दी है।

एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘एक्स’ हैंडल पर हेडर की तस्वीर बदल दी गई थी। इस तस्वीर में “जीएसटी बचत उत्सव” और “हर घर स्वदेशी, घर घर स्वदेशी’’ का नारा लिखा है।

मोदी ने सोमवार को कहा कि अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों से बचत को बढ़ावा मिलेगा और सीधे समाज के हर हिस्से को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि 2047 तक विकसित भारत के सामूहिक लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आत्मनिर्भरता के मार्ग पर चलना अनिवार्य है।

भाषा

जोहेब दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments