नयी दिल्ली, 23 सितंबर (भाषा) आनंद राठी समूह की ब्रोकरेज इकाई आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को मंगलवार को बोली के पहले दिन, 40 प्रतिशत अभिदान प्राप्त हुआ।
एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, तीन दिन के आईपीओ में 1,33,63,342 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 54,09,144 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।
खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के हिस्से को 53 प्रतिशत अभिदान प्राप्त हुआ, और गैर-संस्थागत निवेशकों के कोटा को 53 प्रतिशत अभिदान मिला। पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) की श्रेणी को एक प्रतिशत अभिदान प्राप्त हुआ।
आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स ने सोमवार को एंकर निवेशकों से 220 करोड़ रुपये से थोड़ा अधिक जुटाने की घोषणा की।
कंपनी के 745 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 393-414 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।
ब्रोकिंग कंपनी का आईपीओ पूरी तरह से नए शेयरों का निर्गम है। इसमें कोई बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल नहीं है।
आईपीओ से प्राप्त 550 करोड़ रुपये, कंपनी की दीर्घकालिक कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए आवंटित किए जाएंगे, और एक हिस्सा सामान्य कंपनी कामकाज पर खर्च किया जाएगा।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.