scorecardresearch
Tuesday, 23 September, 2025
होमदेशअर्थजगतदिल्ली में भोजन विषाक्तता का मामले आने पर पासवान ने कहा, गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं

दिल्ली में भोजन विषाक्तता का मामले आने पर पासवान ने कहा, गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं

Text Size:

(तस्वीर के साथ)

नयी दिल्ली, 23 सितंबर (भाषा) खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने उत्तर-पश्चिम दिल्ली में कुट्टू का आटा खाने से करीब 200 लोगों के भोजन विषाक्तता का शिकार होने के मामले की गहन जांच का मंगलवार को आश्वासन दिया।

‘वर्ल्ड फूड इंडिया’ के चौथे संस्करण के आयोजन के संबंध में जानकारी देने के लिए आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पासवान ने कहा, ‘‘ यह मुद्दा सीधे तौर पर मेरे मंत्रालय के अधीन नहीं आता है। निश्चित रूप से यह हमारी जिम्मेदारी है कि अगर ऐसे मामले सामने आते हैं, तो जांच होनी चाहिए। हम प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता से समझौता नहीं करेंगे।’’

गौरतलब है कि जहांगीरपुरी, महेंद्र पार्क, समयपुर, भलस्वा डेयरी, लाल बाग और स्वरूप नगर सहित विभिन्न इलाकों के निवासियों ने कथित तौर पर कुट्टू का आटा खाने से भोजन विषाक्तता की शिकायत की मंगलवार सुबह जानकारी दी थी। मरीजों का इलाज बाबू जगजीवन राम अस्पताल में किया जा रहा है।

मंत्री ने घटना के समय को लेकर विशेष चिंता जाहिर की और कहा, ‘‘ नवरात्रि के दौरान, कुट्टू के आटे का काफी इस्तेमाल किया जाता है। ….मैं आपको जांच कराए जाने का आश्वासन देता हूं।’’

पासवान ने ‘‘कुछ असामाजिक तत्वों की मुनाफा कमाने की मानसिकता’’ की आलोचना की, जो वित्तीय लाभ के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य से समझौता करते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमने ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठाए हैं।’’

भाषा निहारिका अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments