scorecardresearch
Sunday, 21 September, 2025
होमदेशमराठा कार्यकर्ताओं ने वकील सदावर्ते की कार को क्षतिग्रस्त करने की कोशिश की

मराठा कार्यकर्ताओं ने वकील सदावर्ते की कार को क्षतिग्रस्त करने की कोशिश की

Text Size:

जालना, 21 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के जालना में प्रदर्शनकारियों ने मराठा आरक्षण की मांग के मुखर आलोचक अधिवक्ता गुणरत्न सदावर्ते की कार पर रविवार दोपहर को हमला करने का प्रयास किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि जब सदावर्ते धनगर कार्यकर्ता दीपक बोरहाडे से मिलने जा रहे थे तो उनके खिलाफ नारे लगाए और उनके वाहन पर पत्थर फेंके गए। बोरहाडे पिछले पांच दिन से समुदाय को अनुसूचित जनजाति श्रेणी में शामिल करने की मांग को लेकर अनशन कर रहे हैं।

पुलिस ने तुरंत हस्तक्षेप किया और कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया।

मुंबई के रहने वाले सदावर्ते ने मनोज जरांगे के नेतृत्व वाले मराठा आरक्षण आंदोलन का लगातार विरोध किया था। उन्होंने तर्क दिया है कि हैदराबाद गजट और अन्य संबंधित मांगें असंवैधानिक हैं, जिससे मराठा प्रदर्शनकारियों में आक्रोश व्याप्त हो गया था।

सदावर्ते ने घटना के बाद जरांगे और उनके समर्थकों पर पलटवार किया और उन्हें ‘‘संविधान के प्रति अनभिज्ञ’’ बताया तथा हमले को कायरतापूर्ण कृत्य बताया।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह कांग्रेस का युग नहीं है। यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का युग है।’’

सदावर्ते ने कहा कि यह चौंकाने वाली बात है कि जालना के जिलाधिकारी ने अभी तक बोरहाडे से मुलाकात नहीं की है।

अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) श्रेणी के तहत मराठा समुदाय के लिए आरक्षण की मांग को लेकर जरांगे कई बार प्रदर्शन और भूख हड़ताल कर चुके हैं।

राज्य सरकार ने इसके जवाब में इस महीने की शुरुआत में हैदराबाद राजपत्र के कार्यान्वयन पर एक शासनादेश (जीआर) जारी किया था, ताकि मराठवाड़ा क्षेत्र के मराठों को कुनबी (एक ओबीसी जाति) प्रमाण पत्र जारी करने में तेजी लाई जा सके, जो अपनी कुनबी जाति के पूर्ववृत्त को साबित कर सकते हैं।

भाषा प्रीति प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments